-कृषि-इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डा.जे.पी.सिंह व वरीय वैज्ञानिक डा.प्रकाश सिंह की अगुवाई में इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं का किया गया उत्साह-बर्द्धन
बक्सर/विक्रांत। डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के परिसर में कृषि-इंजीनियरिंग के शैक्षणिक सत्र 21-22 के नांमाकित छात्र छात्राओं की पढ़ाई बुधवार से शुरू हो गई है। बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से वरीयता के आधार पर चयनित 22 छात्र एवं चार छात्राएं पढ़ाई के लिए उपस्थित रही। पढ़ाई के प्रथम दिन कृषि-अभियंत्रण कालेज के छात्र-छात्राओं का उत्साह बर्द्धन प्राचार्य डा.जे.पी.सिंह,वरीय कृषि वैज्ञानिक डा.प्रकाश कुमार सिंह एवं प्रोफेसर डा.अखिलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
कृषि-अभियंत्रण कालेज के प्राचार्य डा.जे.पी.सिंह ने बताया कि कृषि-इंजीनियरिंग कालेज, आरा की स्थापना 25 अगस्त 21 को हुई थी। भवन के अभाव के चलते संप्रति शैशव काल में कृषि-इंजीनियरिंग कालेज का शैक्षणिक सत्र 21-22 का डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में शुरू किया गया है। इस सत्र में बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से वरीयता के आधार पर कुल 30 छात्र छात्राओं का चयन के बाद नामांकन किया गया है।
उन्होनें बताया कि छह नांमाकित छात्राओं में दो छात्रा अपग्रेड हो चुकी है। प्राचार्य डा. जे. पी.सिंह ने बताया कि कृषि-अभियंत्रण कालेज के विभिन्न विभागों के संचालन हेतु पाठ्यक्रम के अनुरूप छह महाविद्यालय शिक्षको को जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही छात्रों के हितार्थ विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया है।
इंजीनियरिंग कालेज में छात्र छात्राओं के आवासन,भोजन,पुस्तकालय एवं खेल-कूद की व्यवस्था की शामिल है। डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के प्रांगण में कृषि-इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने के लिए महज करीब एक माह पहले बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया था।
यह भी पढ़ें…