स्मैक बेचने वाले और सेवन करने वालों के लिये सबसे सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है शहर मधुबनी क्षेत्र

बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। शहर का मधुबनी क्षेत्र इन दिनों स्मैक बेचने और पीने वालों का सबसे सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है। मधुबनी के विभिन्न जगहों पर दोपहर से लेकर शाम तक 15 से 18 साल के युवा झुंड बनाकर स्मैक का खुलेआम सेवन करते दिख जाएंगे। अगर किसी ने इनको रोकने या टोकने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं।

बताते चलें कि शहर के मधुबनी थानाक्षेत्र के अंतर्गत पासवान टोला,मेहता टोला,पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के आसपास,रेलवे लाइन के आसपास,DAV चौक एवं मझली चौक के आसपास के जगहों पर 15 से 18 साल के युवा स्मैक का सेवन करते हुए खुलेआम दिख जाएंगे.सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र में प्रतिदिन तकरीबन 2 से 3 लाख रुपये का स्मैक का कारोबार होता है।

सूत्रों के मुताबिक स्मैक का सेवन करने वाले लड़कों के पास स्मैक बेचने वाले पहुंच कर उनको माचिस की एक डिब्बी देता है। उस माचिस की डिब्बी में एक से पांच पुड़िया स्मैक रहता है। जिसकी कीमत 1000 से 5000 रुपये तक होता है.मामले की जानकारी जब मधुबनी टीओपी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार को दी गई तो उन्होंने कहा कि करवाई हो रही है। गौरतलब है कि जिस तरह से आज 15 साल से 18 साल के युवा इस नशे के आदि बनते जा रहे है और समाज जिस तरह अपनी जिम्मेदारियां पुलिस के मत्थे देकर अपना दामन बचाना चाहते है तो वो दिन दूर नहीं कि जब इसके भयंकर दुष्परिणाम से समाज को हर दिन रूबरू होना पड़ेगा। इसलिए अगर समय रहते स्मैक के बढ़ते कुप्रभाव को जल्द नहीं रोका गया तो इसके भयंकर दुष्परिणाम होने से कोई भी नहीं रोक सकता.इस दुष्परिणाम के लिये समाज का हर परिवार पूर्णतः जिम्मेदार होगा।