सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर बुलाई बैठक, पार्टी नेता, मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू नेता और मंत्रियों की बैठक शुरू हो चुकी है। सीएम हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक हो रही है। पार्टी के सभी मंत्री और वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

फ़िलहाल पार्टी नेता, मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है। मंत्री संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, मंत्री मदन सहनी, ललन सिंह, महेश्वर हजारी, मंत्री जयंत कुमार, अशोक चौधरी, जमा खान और बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल सीएम आवास पहुंचे है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास एक अन्ने मार्ग पर जदयू कोटे के सभी मंत्रियों को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है। बैठक 4:30 बजे से शुरू हो गई है और जेडीयू कोटे के लगभग सभी मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं। वही सहकारिता मंत्री मदन सहनी ने कहा की मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री का आना कोई बड़ी बात नहीं है,बैठक के बाद पता हो जायेगा की ये बैठक क्यों बुलाई गई है। वही खाद्य एवम उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से अपने विभाग के संबंधित कार्यों से मिलने जा रही हूं।

यह भी पढ़े…