स्टेट डेस्क/ पटना। पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पहुंचे। आज पीएम मोदी के सामने बड़े-बड़े सियासी धुरंधरों की बोलती बंद हो गई। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के सामने क्रेडिट लेने की होड़ में दिखे।
इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि पहले किस तरह के आयोजन विधानसभा में कराए जा चुके हैं। पीएम मोदी के सामने सीएम नीतीश कुमार यह बताना नहीं भूले कि पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम से लेकर मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक को विधानसभा के कार्यक्रमों में बुलाया गया। इसकी रूपरेखा उन्होंने तैयार की थी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्षों और विधान परिषद के सभापति की तरफ से कई आयोजन पहले भी कराए जा चुके हैं।
बता दे बिहार विधानसभा के मौजूदा कार्यक्रम की रूपरेखा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने तैयार की थी। विजय कुमार सिन्हा दिल्ली जाकर पीएम का वक्त ले आए। फिर पूरे आयोजन की तैयारी हुई। नीतीश कुमार इस आयोजन में वह भूमिका नहीं निभा पाए जैसी पूर्व में दिखाते रहे हैं। वही सीएम ने प्रधानमंत्री के सामने उन्होंने पूर्व के आयोजनों की जमकर चर्चा की।