CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 के लिए जायेंगे दिल्ली, बोले- अब भाजपा के साथ कभी नहीं जायेंगे.. नेवर

बिहार

StateDesk : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन 2024 के लिए कमर कस ली है और आज से तीन दिन के लिए वह दिल्ली के दौरे पर होंगे. जेडीयू नेताओं के मुताबिक, दिल्ली में नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें एकजुट करने की कोशिश करेंगे. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी नेताओं का एक चक्रव्यूह गढ़ने वाले हैं जिससे पार पाना बीजेपी के लिए मुश्किल होगा. दिल्ली दौरे से पहले नीतीश कुमार कह चुके हैं, ”सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तो बहुत बेहतर परिणाम आएंगे.”

विपक्षी एकजुटता को लेकर हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि से निशाना साधा था और कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पोलराइजेशन किया जा रहा है. उनका इशारा नीतीश की तरफ था जो पिछले दिनों बीजेपी से अलग हो गए थे और बिहार में आरजेडी वाले महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बना ली थी. नीतीश कुमार ने पीएम के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए अपना विपक्षी एकजुटता का मिशन जारी रखा है.

JDU नेता केसी त्यागी ने बताया कि तीन दिन तक दिल्ली में नीतीश रहेंगे और विपक्षी दलों के नेताओं से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार राजधानी में जिन विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे, उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और वाम दलों के नेता शामिल हैं.

कहा जा रहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता का एक ऐसा चक्रव्यूह रचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें संभावित नेताओं में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, केसीआर, अखिलेश यादव, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और एमके स्टालिन शामिल के नाम शामिल हैं.

अब भाजपा के साथ कभी नहीं जायेंगे.. नेवर
मिट्टी में मिल जायेंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जायेंगे’ वाला बयान देकर BJP से गले मिलने वाले नीतीश कुमार ने अब वैसा ही नया दावा कर दिया है. पटना में जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के वर्करों की मीटिंग में कहा-2017 में बीजेपी के साथ जाकर मैंने मूर्खता कर दी. अब जब तक हमारी पार्टी है तब तक भाजपा के साथ कभी नहीं जाऊंगा…नेवर. नीतीश ने कहा कि वे इन दिनों बेहद खुश हैं, मुस्कुराते रहते हैं क्योंकि बीजेपी से पल्ला झाड़ लिया है. बता दें कि 2015 में नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में बहुचर्चित बयान दिया था. नीतीश ने सदन में कहा था-मिट्टी में मिल जायेंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाऊंगा. दो साल बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस दफे नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी की बैठक में फिर से ऐसा ही दावा कर दिया है.