Central Desk : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब है. उसको बिहार की ABC भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा
दिल्ली में मीडिया ने नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर के आऱोपों पर सवाल पूछा। नीतीश का जवाब ये था कि “वो आदमी तो मेरे साथ आया था न. बाद में हम सुझाव दिये कि ये सब काम छोड़िये लेकिन नहीं माने. देश भर में कितना पार्टी का काम करते रहे. उसका ई धंधा है. बिहार में जो ऊ अपना करना चाहता है, करे न भाई. उसके स्टेटमेंट का कोई अर्थ नहीं है.”
नीतीश कुमार ने कहा कि “उनको पता है? ABC मालूम है? बिहार में क्या काम हुआ है. ई लोग को मालूम है कि अपना पब्लिसिटी लेने का, स्टेटमेंट देने का. ई सबका एक्सपर्ट है. वही सब अंड-बंड बोलता रहता है. कोई मतलब है उसके बात का.”
जबकि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के बेहद करीब रह चुके हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के घर में रहकर उनके चुनावी प्रबंधन को संभाल रहे थे.
बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार के हर जिले की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर बीजेपी के साथ साथ नीतीश कुमार पर भी निशाना साध रहे हैं. प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी कर दी है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मौजूदा महागबंधन टूट जायेगा. वे ये भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार आगे भी पाला बदल सकते हैं, उनका कोई ठिकाना नहीं है. प्रशांत किशोर बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश कुमार को भी जिम्मेवार करार दे रहे हैं।