कलरफुल लाइटिंग से और सुंदर बनाया जा रहा : डीएम

बिहार

कहा, लगभग 44 करोड़ की लागत से गांधी स्मृति भवन का निर्माण करीब पूरा, किया निरीक्षण

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज कचहरी रोड स्थित निर्माणाधीन गांधी स्मृति भवन, मोतिहारी (2000 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह) का निरीक्षण किया। लगभग 44 करोड़ की लागत से गांधी स्मृति भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।

आधुनिकता से सुसज्जित इस भवन में 2000 लोगों की बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। डीएम ने कहा कि भवन को भव्य रूप से संवारने के लिए लाॅन का निर्माण हुआ है। जिसमें पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री के ऊपर कांटेदार वायर लगाए गए हैं। पार्क को सुंदर बनाने, जनरेटर सेट- दो, सीसीटीवी, रोशनी की व्यवस्था, एयर कंडीशन, रोज गार्डन, बड़ा फ्लैग, लाइटिंग आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

कलरफुल लाइटिंग के द्वारा भवन को और सुंदर बनाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भवन के रखरखाव, बेहतर ढंग से करें। मौके पर कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारीगण मौजूद थे ।

यह भी पढ़े…