स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आम नागरिक नहीं करेंगे शिरकत

बिहार बेगूसराय

बेगूसराय, बिफोरप्रिंट। कोविड-19 को लेकर इस बार जिले के आम नागरिक गांधी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शिरकत नहीं करेगे। ध्वजारोहण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा। साथ ही आगंतुकों की संख्या भी पूर्व अपेक्षा कम रहेगी। उक्त बातें गुरुवार को समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहीं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि आयोजन में शामिल होनेवाले गणमान्य व्यक्तियों को ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं किया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में सुबह नौ बजे तथा समाहरणालय परिसर में साढ़े नौ बजे डीएम द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप दोपहर 12.00 बजे से पूर्व सभी चिह्नित अनुसूचित जाति टोलों में ध्वजारोहण किया जाएगा।

इससे पूर्व डीएम ने मुख्य समारोह स्थल पर परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल के मंच की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं साज-सज्जा, अनुसूचित जाति टोलों में ध्वजारोहण की तैयारियों की स्थिति, नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण आदि से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व शहर के चौक-चौराहों एवं अन्य महत्वपूर्ण पथों की सफाई, जगह-जगह चूना का छिड़काव करने, कोविड-19 की रोकथाम के मानकों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

बैठक में डीडीसी सुशांत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय, सदर एसडीओ रामानुज सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।