मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी के अदालत में चर्चित फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ परिवाद दायर

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बीपी प्रतिनिधि। बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी के अदालत में चर्चित फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ परिवाद दायर कराया गया है, यह परिवाद भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम राजू नैयर ने दायर कराया है, जिसमें चर्चित फिल्म अभिनेता रणवीर पर आरोप लगाया गया है

कि विभिन्न टीवी चैनलों पर समाचार के माध्यम से देखा गया और सुना गया कि रणवीर सिंह ने अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर अपनी शॉट्सलेस तस्वीरें पोस्ट की और इन्हें एक पेपर पत्रिका के लिये बड़ी रकम कमाने और समाज के युवाओं को दिग्भर्मित एवं भ्रष्ट करने और समाज को खराब करने की कोशिश करने के इरादे से सूट किया

साथ ही उनके कृत किये गए जिससे महिलाओं में शर्मिंदगी हुई है और तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हैं, इस परिवाद में आईपीसी की धारा 292 , 293, 509 आईटी एक्ट अधिनियम 67a के तहत किया गया है, अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया है जिसकी अगली सुनवाई की तिथि 5/8/2022 को रखा गया है।