-बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए मतगणना कार्यों का दिया गया प्रशिक्षण
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। स्थानीय समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद 12 पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए सात अप्रैल को होने वाले मतगणना को लेकर उसमें तैनात किए गए पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
बता दें कि मतगणना तिथि सात अप्रैल 2022 को एमएस कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र में होगी। मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतगणना को स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संचालित किया जाए।
वहीं सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मीगण अपने कर्तव्य एवं दायित्व का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ साथ मतगणना कार्य से संबंधित सभी पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…