मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी।जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मोतिहारी में बन रहे खेल भवन का आज निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि खेल भवन -सह-व्यायाशाला का गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करें।
बता दें कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत पूर्वी चंपारण, मोतिहारी जिला के जिला मुख्यालय अंतर्गत कचहरी के समीप लगभग 6 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से खेल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खेल भवन -सह-व्यायाशाला में गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करें।
इस खेल भवन में विशेष रुप से व्यायामशाला, जिम, योगा, टेबुल टेनिस का उचित प्रबंध किए गए हैं। इसमें खेल प्रशिक्षक भी रहेंगे। खेल भवन में मीटिंग हॉल, शौचालय ,पानी, लाइट आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी भवन निर्माण मोतिहारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें…