भाकपा माले नेता कॉमरेड पन्नू लाल राय के निधन पर संपतचक में हुई शोक संकल्प सभा

Local news फ़ुलवारी शरीफ बिहार

फुलवारी शरीफ/अजीत। भाकपा माले संपतचक नेता का. पन्नू लाल राय की शोक संकल्प सभा शनिवार को बैरिया में आयोजित की गई । जिसमें भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य लेकर सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के लोग सामाजिक कार्यकर्ता उनके परिवार सहित गांव के लोग उपस्थित हुए और उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए दो मिनट के शोक श्रद्धांजलि दी गई।

भाकपा माले नेताओं ने का. पन्नू लाल राय के विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। नेताओं ने कहा कि कामरेड पन्नू लाल राय हमेशा गरीबों की आवाज बनकर संघर्ष करते रहे और हर दुख सुख में गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। आज हमारे बीच उनका नहीं रहना एक खालीपन महसूस हो रहा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में गरीबों को आवाज को बढ़ाने के लिए हमेशा संकल्पित रहे। श्रद्धांजलि देने वालों में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कामरेड उमेश सिंह, भाकपा माले पटना जिला कमिटी सदस्य शैलेंद्र यादव, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य संपतचक पटना सदर कमेटी सचिव का. सत्यानंद कुमार, हृदय नारायण राय, सुरेश चंद्र ठाकुर, धनराज पासवान, राम सिंगार पासवान, संदीप कुमार यादव, सतीश कुमार, विजेंदर, पंडित सुरेश सिंह, हृदय नारायण राय, तपेश्वर मांझी, जोगिंदर मांझी एवं जगदीश आर्य समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें…