कांग्रेसियों ने युवाओं से अपील सरकारी संपत्ति का नुकसान ना करें
अग्नि वीर योजना देश के युवाओं के सपने का गला घोटने जैसा – कांग्रेस
पटना/अजीत । रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी बिहार द्वारा पटना के सदाकत आश्रम के मुख्य द्वार पर जमा हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा एक शांति पूर्वक अग्नीपथ योजना का विरोध करने का संदेश युवाओं को दिया गया। कॉंग्रेस नेताओ ने कहा कि आज देश में कांग्रेस पार्टी ही केंद्र सरकार की सभी गलत नीति का विरोध अखिल भारतीय स्तर पर करती हैं ।
ये अग्निवीर योजना देश की वैसे युवा के सपनों का गला घोटनें के समान है, जो देश की सरहद पे अपनी सेवा देने का सपना देख रहे थे । ये युवा गाँव, शहर में सुबह उठके दौड़ लगाते हैं, अपनी पसीना को बहाते हुए अपने खून को जलाते हैं। लोकतंत्र में कोई भी नीति को थोपा नहीं जाना चाहिए। वहाँ विपक्ष से भी आम राय बनाते हुए कोई नयी नीति लाया जाना चाहिए। ये बात विशेष करके वैसे पिता, भाई, चाचा को समझना होगा जो बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, के गाँव में रहते हैं क्योंकि उनके ही बच्चे भारतीय सेना में ज्यादा मात्रा में भर्ती होते हैं।
उनके दिल में देश के लिए मर मिटने का जुनूँ होता हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर कमलेश ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी पहले ही युवाओं को अपनी मांग शांति पूर्वक रखने का संदेश दे चुकी है। सरकारी संपति का नष्ट करना एक सच्चे नागरिक का कर्तव्य नहीं हैं। इसे स्वाहा नहीं किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा , कौकब कादरी ,विधायिका प्रतिमा दास , एमएलसी समीर सिंह , विधायक सिद्धार्थ , पूर्व विधायक अमित कुमार टून्ना , प्रवीण कुशवाहा , राजेश राठौड़ , प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर कमलेश , आशुतोष शर्मा , शशि रंजन एवं पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गण सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़े..