कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार बेतिया

कांग्रेस की आवाज दबाने के लिए भाजपा ईडी का कर रही दुरुपयोग: जयेश मंगल सिंह

बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। केंद्र की सत्ता पर काबिज़ भाजपा पर विपक्ष का मुंह बंद कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस पार्टी की सर्वमान्य नेता सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय बेतिया स्थित स्थित केदार आश्रम से समाहरणालय तक पदयात्रा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह ने कहा कि भाजपा शासित सरकारें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विपक्षियों को ईडी के माध्यम से प्रताड़ित व परेशान कर रहीं हैं।

एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात कर दूसरे तरफ एक बीमार महिला को परेशान करने से सरकार की महिला सशक्तिकरण पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। सिर्फ आवाज दबाने को लेकर बार बार विभिन्न विभाग से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाता है।

जिसको लेकर पश्चिम चम्पारण के बेतिया में पार्टी कार्यालय केदार आश्रम से पैदल विरोध प्रर्दशन जुलूस निकाल कर समाहरणालय के समक्ष नारे बाजी और अपना विरोध प्रदर्शन कियागया ईडीएफदर्ज करवाया गया। जिसको लेकर क्रांग्रेस का शिष्ट मंडल ने जिला पदा 5टीधिकारी पश्चिम चम्पारण को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

विरोध प्रर्दशन जुलूस नगर के मुख्य मार्गों लाल बाजार, तीन लालटेन चौक और जनता सिनेमा के रास्ते समाहरणालय के मुख्य द्वार तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपना प्रर्दशन किया। जुलूस में बेतिया व बगहा जिले के वरिष्ठ क्रांग्रेस नेता, युवा व छात्र क्रांग्रेस सभी ने रोषपूर्ण प्रर्दशन किया।