आरा के मंडल कारागार से मिली मोबाइल फोन की खेप, जेलर समेत तीन कर्मचारी निलंबित

आरा ट्रेंडिंग बिहार

Ara, Beforeprint : भोजपुर में अपराधियों को पकड़ने के लिए अब डीएम के आदेश के बाद जिला के मंडल कारागार, आरा में छापे के दौरान कुछ ऐसा मिला जिससे प्रशासन के होश उड़ गए। जेल में तालाशी के दौरान तकरीबन तीन दर्जन मोबाइल फोन मिले हैं। इस मामले में जेलर समेत तीन जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, दर्जन भर से शातिर कैदियों को दूसरे जेल में भेजने की भी तैयारी की जाने लगी है।

दरअसल, आरा में पिछले दिनों हुए अपराधिक घटनाओं के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। आरा मंडल कारागार में छापेमारी कि गई है। यहां जेल के अंदर 35 मोबाइल फोन की बरामदगी हुई । जिसके बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। जेलर समेक 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं 14 कैदियों को दूसरे कारागार में भेजे जाने की तैयारी कर ली गई है।