नए भारत में संविधान की हो रही है अवहेलना : शकीलुज्जमा अंसारी

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। बिहार के राजगीर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री शकीलुज्जमा अंसारी ने कहा कि पार्टी की खामियां कार्यकर्ताओं की शिकायत को दूर करने के लिए प्रखंड से पंचायत स्तर तक घूम घूमकर लोगों से मिलेगी और उसे दूर करने का हर संभव प्रयास कर सशक्त बनाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि लोगों को जरूरी मुद्दों से भटका कर जातिवाद के नाम पर सरकार देश को बांटने का आरोप लगाया है। नए भारत में संविधान की अवहेलना हो रही है लोगों को धार्मिक चश्मों में बांटा जा रहा है। इस बैठक में संगठन की मजबूती के लिए छः मुद्दों पर चर्चा की गई है।

जातीय जनगणना को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है और सहयोग करेगी। गिरिराज सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके बोलने से क्या होगा वो सबको पाकिस्तान भेजने के लिए लगे होते हैं। RJD को कहा कि इस बैठक के बाद जो अलाकाम फ़ैसला लेगी वही निर्णय माना जाएगा। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हुए ED की नोटिस पर कहा कि इससे पार्टी को कोई फ़र्क नहीं पड़ता भाजपा जो चाह रही है, वैसा नहीं हो पाएगा।