गयाजी में फल्गु नदी पर रबर डैम का निर्माण नीतीश कुमार के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है : प्रगति मेहता

बिहार

Patna, Beforeprint : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रगति मेहता ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध गया में फल्गु नदी पर रबर डैम का निर्माण बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. असंभव को संभव बनाना कोई नीतीश कुमार जी से सीखे. सीता माता से श्रापित फल्गु नदी में सालों भर पानी रहने की व्यवस्था करना विज्ञानं का चमत्कार और दृढ़ संकल्प को साबित करता है.

जदयू प्रवक्ता ने कहा की गया अंतर्राष्ट्रीय पहचान और धार्मिक मान्यताओं वाला ऐतिहासिक शहर है. दुनियाभर के लोग पिंडदान के लिए गयाजी आते हैं. लेकिन फल्गु नदी में पानी नहीं होने से पिंडदानियों को बड़ी परेशानी होती थी. ऐसी मान्यता थी की सीता माता ने श्राप दे दिया था जिसके चलते फल्गु नदी में पानी नहीं रहता था. इस समस्या से निजात के लिए मुख्यमंत्री जी ने यहां रबर डैम बनवाने का निर्णय लिया. ना सिर्फ रबर डैम बनकर तैयार हो गया बल्कि तय समय से पहले ही इसका उद्घाटन हो गया. राज्य के विकास और समाज कल्याण के लिए विज्ञानं और तकनीक का सही इस्तेमाल किया गया .

यह नेता के दृढ़ इच्छाशक्ति को भी दर्शाता है.यही नहीं नेता के नजरिये ने गया और नवादा के इलाके में पाइप से गंगा का पानी पहुंचा दिया. बिहार में ऐसे कार्यों की लम्बी सूचि है जिसे मुख्यमंत्री जी के विजन से समय से पहले पूरा किया जा सका है.

यह भी पढ़े…