उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें, कोई भी सामान खरीदें तो रसीद अवश्य लें : पूनम शर्मा

Local news नवादा बिहार

नवादा/पंकज कुमार सिन्हा। विश्व उपभोक्ता दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय में एक कार्यशाला व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। उपभोक्ता फोरम की सदस्य डॉ. पूनम शर्मा ने जागरुकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सारे बच्चों के हाथों में विश्व उपभोक्ता दिवस से संबंधित तख्तियां थी।

सारे लोग उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की बात कर रहे थे। इस मौके पर झंडी दिखाने के उपरांत सारे स्कूली बच्चे शहर में भ्रमण कर पुनः उपभोक्ता फोरम कार्यालय पहुंच गए। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए फोरम के सदस्य डॉ. पूनम शर्मा ने कहा कि लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। किसी भी समान की खरीदारी करने के बाद उसकी रसीद अवश्य लें।

इससे आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। आप अपने अधिकारों के लिए उपभोक्ता फोरम के पास आवेदन देकर न्याय पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला उपभोक्ता फोरम में ऐसे मामले निशुल्क लिए जाते हैं। लोगों के हितो की रक्षा के लिए फैसला सुनाया जाता है।

यह भी पढ़ें…

उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि आप इस मुकदमे के बदले कोई अधिवक्ता को रखें, आप खुद भी अपनी वकालत कर सकते हैं। इस मौके पर फोरम के अध्यक्ष के साथ-साथ अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता अनिल कुमार बुल्लू, संतोष कुमार सिन्हा सहित कई अधिवक्ता एवं सदस्य मौजूद थे ।