मोतीहारी, बीपी प्रतिनिधि। एक कंटेनर और ट्रक के टक्कर में कंटेनर चालक और ट्रक के खलासी की मौके पर मौत हो गई है। वही कंटेनर भी धु धु कर जल गया है। ये घटना जिले के डुमरिया घाट नेशनल हाइवे की है जहाँ अहले सुबह हाइवे पर खड़ी ट्रक को उसका खलासी पार्किंग करा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कन्टेनर ने पीछे से ट्रक में कोर से टक्कर मार दिया जिसमें कंटेनर चालक और ट्रक पीछे करा रहे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई ।
वही जोर के इस टक्कर में कंटेनर के केविन में आग लग गई । और ट्रक धू धू कर जलने लगा । स्थनीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच अग्नि शमन दस्ते को बुलाया जिसके माध्यम से आग पर काबू पाया गया।
वही कंटेनर में लदे समनो को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया साथ ही इस दुर्घटना में दोनों मृतकों को शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भजे दिया वही अब इस हाइवे पर यातायात सुचारू कर दिया गया है।