स्टेट डेस्क/पटना,रांची। बिहार और झारखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर गम्भीर रूप लेती जा रही है। पटना के नालन्दा मेडिकल कालेज में एनएमसीएच के 17 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जबकि झारखंड में नए साल में कोरोना विस्फोट हुआ। शनिवार को 1007 नये संक्रमित मरीज मिले हैं।
रांची से सबसे अधिक 495 मामले पाए गए हैं। पूर्वी सिंहभूम से 123, धनबाद से 113 , बोकारो से 43, हजारीबाग से 43 , कोडरमा से 47 और पश्चिमी सिंहभूम से 53 कोरोना मामले की मिलने की पुष्टि हुई है। बिहार में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच शुरू हो गई है।
यह जांच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद आइजीआइएमएस में शुरू हुई है । 25 सैंपल की सिक्वेंसिंग जांच शुरु हुई। सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मिल जायेगी।अब तक दिल्ली के एनसीडीएस लैब में सैंपल भेजे जा रहे थे। 15 से 18 उम्र के किशोरों का टीकाकरण : स्वास्थ्य विभाग स्कूलों का दौरा कर तीन जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभियान में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें…