भागलपुर, बीपी प्रतिनिधि। कोरोना ने एक बार फिर दस्तक देना शुरू कर दिया है। पूरे सूबे में कोरोना के नए वेरिएंट का भी आगमन हो चुका है। अभी से हमें सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना इस कदर अपना पांव फिर से पसार रहा है कि हो सकता हैं कई कार्य बाधित हो जाये। भागलपुर व पटना में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। भागलपुर में 29 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। देश में नया वेरिएंट मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ता चला जा रहा है। हालांकि सरकार ने फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है।
बढ़ते कोरोना को लेकर अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने कहा कि लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए और कोरोना को लेकर जितने भी गाइडलाइन है, उसका पालन करना चाहिए। हालांकि इस बार कोरोना का असर बहुत ज्यादा असरकारी नहीं है उन्होंने कहा अभी तक कोरोना को लेकर भागलपुर में तीन की मौत हो चुकी है।