बेतिया को जल जमाव मुक्त रखने के लिए निगम आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के निवास पर मिले

बिहार

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : बेतिया नगर निगम आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद ने बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से उनके बेतिया स्थित निवास पर भेंट किया। इस भेंट वार्ता में बेतिया में जल जमाव से बचाव को बरसात पूर्व तैयारियों के संबंध में वार्ता हुई।

जलजमाव की स्थिति से निपटने व बेतिया वासियों को बचाने के कार्यो की जानकारी उपमुख्यमंत्री को दिया। उपमुख्यमंत्री ने निगम आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद से शहर के सभी प्रमुख नालो की उड़ाही यथाशीघ्र कराने को निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री ने बेतिया के कमलनाथ नगर, छावनी, झिलिया, बानुछापर, बसवारिया, सेखौना में जलजमाव की संभावना को देखते हुए, वहाँ उड़ाही एवं नाला सफाई संबंधी कार्य का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन की तरफ से जिला पदधिकारी कुंदन कुमार मिशन मोड में दिनरात कार्य कर रहे हैं, जो अच्छी बात है।

विगत दिनों कोहड़ा नदी की डीसिलटेशन का टेंडर हुआ, जिसमें जमे गाद सिल्ट कचड़े को निकाल, उसकी सफाई होनी है। निगम आयुक्त ने बताया कि कोहड़ा नदी में गिरने वाले शहर के सभी नालो की सफाई लगभग पूरी होने की स्थिति में है। शहर के अन्य शेष नालों की सफाई कार्य जारी है। उपमुख्यमंत्री ने निगम आयुक्त को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में बेतिया में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नही हो, इसका ध्यान रखें। बरसात पूर्व की सभी तैयारियों को ससमय मुस्तैदी से पूरा करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संदीप कुमार और सहयोगी राजकुमार भी शमिल हुए।