Sitamarhi,Parihar, Sanjay Singh : बेला थाना क्षेत्र के भिसवा उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर मवेशी व्यवसायी से 5.60 लाख नेपाली रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक से दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले। मामले को लेकर व्यवसायी बेला थाना क्षेत्र के ही कन्हमां गांव निवासी मोहम्मद तमन्ने ने बेला थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेला पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
लेकिन पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल सकी है। सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार भी पहुंचे और मामले की जांच की। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बताया गया है कि अपराधियों का सुराग पाने के लिए पुलिस सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह तमन्ने झोला में रुपया रखकर साईकिल से भिसवा बाजार के लिए निकला।
हाई स्कूल के समीप पहले से मौजूद तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया और रुपए छीनने लगा। विरोध करने पर पिस्तौल तान दी और रुपए लेकर दक्षिण दिशा में भाग निकला। घटना के बाद व्यवसाई भी भागता हुआ बाजार पहुंचा और लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।