Patna, Beforeprint : मधेपुरा के सिहेश्वर में बीती रात अपराधियों ने कुमार ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। पहले दुकान का शटर काटा फिर दुकान नें रखे करीब 35 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
घटना की सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस दो घंटे बाद पहुंची मौके पर पहुंची थी जबकि घटनास्थल से सिंहेश्वर थाने की दूरी महज 500 मीटर से भी कम है। गुस्साएं लोगों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। अगले दिन मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर दुकान पर गयी। शटर टूटा देख लोगों को यह समझने में वक्त नहीं लगा कि चोरी की घटना हुई है। लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना कुमार ज्वेलर्स के मालिक को दी।
घटना की जानकारी सिंहेश्वर में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने यहां आने में करीब दो घंटे लगा दिये। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटनास्थल से सिंहेश्वर थाने की दूरी आधा किलोमीटर से भी कम है लेकिन पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंची। लोगों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
घटना की सूचना मिलते ही राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की। वहीं सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। डॉग स्क्वार्यड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का दावा है कि जो भी इस मामले में संलिप्त होंगे उनकी गिरफ्तारी जल्द होगी।