पूर्णिया/ राजेश कुमार झा। शहर में अपराधियों का मनोबल सांतवें आसमान पर है.उन्हें न तो पुलिस का खौफ और न ही जेल का डर.जब मन हुआ,कहीं भी किसी भी जगह किन्हीं पर गोली चला देना कोई बड़ी बात नहीं.शहर में बेलगाम होते अपराधियों से लोग भयभीत हो रहे है.बताते चलें की खुशकीबाग मिलनपाड़ा निवासी सब्जी विक्रेता गुड्डू भगत की आज दिनदहाड़े विमल सिंह नाम के अपराधी ने हाथ में गोली मार दी।
गोली लगते ही गुड्डू जमीन पर गिर पड़ा और अपराधी भाग खड़े हुए.गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जमा हो गए और अविलंब गुड्डू को जीएमसीएच में भर्ती कराया.जहां फिलहाल गुड्डू का इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस को घटनास्थल पर खोखा मिला है।
स्थानीय लोगों के अनुसार एक दिन पहले कोई विमल सिंह नाम के लोगों से गुड्डू भगत की किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। लोगों ने कहा कि विमल सिंह नाम के एक आदमी ने गुड्डू से 5 लाख की रंगदारी की मांग की थी.नहीं देने पर गोली मारने की धमकी भी दी थी और दूसरे दिन विमल सिंह ने गुड्डू भगत के हाथ पर गोली मार दी। रंगदारी मांगने की बात की किसी भी तरह की कोई सूचना सदर थाने को नहीं दी गई थी। अब सवाल ये उठता है कि अपराधी गुड्डू भगत को हाथ पर ही गोली क्यों मारी.गुड्डू ने रंगदारी मांगने वाली जानकारी सदर थाने को क्यों नहीं दी। अपराधी अकेले ही आकर गोली मारकर चलते बने.आखिर गुड्डू और विमल सिंह में पहले से कोई दुश्मनी तो नहीं थी.ऐसी कई बातों की भी जानकारी पुलिस ले रही है।
यह भी पढ़े..