अपराधियों पर लगेगा लगाम, हो रही है ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई : एसपी

बिहार

अभियान चला पुलिस टीम ने 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी डॉ कुमार आशीष ने योजनाबद्ध तरीके से विशेष अभियान चला ताबड़तोड़ गिरफ्तारी और छापेमारी की कार्रवाई में जुटे हैं। जिसके तहत जिला पुलिस नित्य अपराधियों को सलाखों में डालते हुए अपने अभियान में सफलता हासिल कर रहा है। इस दौरान मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने के लिए छापेमारी और गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 एस.सी/एस.टी. अधिनियम, 01 दहेज अधिनियम एवं 04 हत्या के प्रयास कांड के आरोपी भी शामिल हैं।

वहीं मुख्य गिरफ्तारियों में हरैया थाना से बबलु ठाकुर पिता सत्यदेव ठाकुर ग्राम सिंहपुर हरैया थाना हरैया को एस.सी./एस.टी. अधिनियम, तुरकौलिया थाना से भोला राय पिता स्व. रघुवीर राय ग्राम झखरा थाना पिपराकोठी को दहेज अधिनियम एवं सुगौली थाना से जयमंगल राय पिता ब्रह्मदेव राय ग्राम सुगौली नयका टोला थाना सुगौली, डुमरियाघाट थाना से दहहीं राय, सकल राय दोनों पिता स्व. बच्चन राय एवं रविन्द्र राय पिता दुर्योधन राय तीनों ग्राम गांधी नगर थाना डुमरियाघाट को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 07 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त भी शामिल हैं।

वहीं मद्यनिषेध की कार्रवाई में शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा रघुनाथपुर, मेहसी, फेनहारा, शिकारगंज, गोविंदगंज एवं छौङादानो थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी हुई। जिसमें 37.35 लीटर विदेशी शराब, 95.3 लीटर देशी शराब, 02 मोटर साइकिल, 01 चारपहिया वाहन एवं शराब बनाने के उपकरण को जप्त किया गया है। साथ ही करीब 400 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब/पाश को विनष्ट किया है। इस अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 11 कांड दर्ज किये गए हैं।

वाहन चेकिंग अभियान में वसूले गए जुर्माना :
वहीं दूसरी ओर परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 20,500/- जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है।
वहीं विगत दिवस पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिला अंतर्गत अभियान चलाकर कुल 09 वारंट का तामिला किया गया है।
उधर एसपी के निर्देश पर रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण, कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा के लिए रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है।

यह भी पढ़े…