सीएसपी संचालक पर लूट की नीयत से हमला, दो अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, एक देशी कट्टा और गोली बरामद

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। जिले के, पियर थाना क्षेत्र के बदही चौर में आज दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक, पियर चौक निवासी दिलीप चौधरी को हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया। हालांकि लूट में सफल नही होने पर सीएसपी संचालक पर पिस्तौल के बट से सर पर हमला कर दिया। सीएसपी संचालक दिलीप चौधरी ने बताया कि वह नित्य की भांति पैसे के लेन-देन को लेकर करीब तीन लाख रूपये लेकर बंदरा से पियर आ रहे थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी दौरान बदही चौर में ब्लू कलर की अपाचे पर सवार हथियार से लैस तीन नवयुवकों ने मोटरसाइकिल रोक कर लूटने का प्रयास किया। एक राउंड गोली भी चलाई, जिसमे वे बाल बाल बच गए और अपराधी से भीड़ गए। हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे। दौड़कर तीनो अपराधी को पकड़ लिया। फिर भीड़ ने उसकी खूब जमकर पिटाई की। आक्रोशित लोगों ने अपाची को आग के हवाले कर दिया।

एक अपराधी के पास से एक पिस्तौल (देसी कट्टा) ,एक गोली भी बरामद हुई है। घटना की सूचना पर पियर थाना समेत आसपास के कई थाने की पुलिस मौके पर पँहुची। तीनों घायल अपराधी को बंदरा पीएचसी ले जाया गया। जहां से गम्भीर स्थिति में एक अपराधी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।