-बिहार दिवस पर निकली साइकिल व पर्यावरण जागरूकता रैली
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बिहार दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा मंगलवार को साइकिल व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्थानीय चरखा पार्क के समीप से रैली को हरी झंडी दिखाकर सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव व श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने रवाना किया। मौके पर सदर एसडीओ यादव ने सभी को बिहार दिवस की बधाई दी और कहा कि स्वास्थ्य व पर्यावरण के दृष्टिकोण से साइक्लिंग करना काफ़ी लाभदायक है। सभी लोगों को साइकिल चलाने पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की जरूरत है।
श्रम अधीक्षक रंजन ने कहा कि लोगों को प्रतिदिन साइकिल चलाने की आदत डालनी चाहिए। साइक्लिंग के काफ़ी फायदे है। संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे काम के लिए वाहन चलाने से बचना चाहिए और साइकिल का उपयोग करना चाहिए। रैली चरखा पार्क से निकल कर स्टेशन रोड, जानपुल चौक, ज्ञानबाबू चौक, मेन रोड, गांधी चौक होते हुए नगर भवन पहुंच कर समाप्त हो गई। रैली के दौरान साइक्लिंग खिलाड़ियों ने साइक्लिंग व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारे लगाए।
मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जूली कुमारी, संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, उपाध्यक्ष में केशव कृष्णा व विजय सिंह, कोच व कोषाध्यक्ष आदित्य पाण्डेय, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, अमन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अमन कुमार, परासर प्रभात, नासीर खान, खिलाड़ियों में प्रियदर्शनी, श्वेता, अप्पी, सुशीला, सृष्टि, नाजिश खान, गोलू, पवन, मनोरंजन, राज कुमार, कृष्णा, शुभम, करण, धर्मवीर, एसपी लाल यादव, सरोज, अरेंस हवारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…