दानापुर : नासरीगंज घाट पर मिला लापता युवक का शव

Local news बिहार

दानापुर/अजीत। दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज घाट से गुरुवार को अहले सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान सुरेन्द्र प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि उसका भाई तीन दिन पहिले सब्जी लाने घर से तकियापुर गया था।

जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया। राहुल कुमार ने बताया कि उसके भाई नीतीश कुमार की डूबने से मौत हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय पुलिस ने शव बरामद कर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार शाह ने बताया कि बीते 14 फरवरी से नीतीश कुमार घर से लापता था। आज उसका शव नासरीगंज गंगा तट से बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत डूबने से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है। फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…