दरभंगा में बस स्टैंड पर भीषण आग, पांच बसें जलकर राख

दरभंगा

विनोद सिंह। दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर में मंगलवार रात लगभग 2:30 बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे से बस चालकों और स्थानीय लोगों में तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही मब्बी और सदर थाने की पुलिस के साथ अग्निशमन दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की कुल आठ गाड़ियां लगाई गईं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बावजूद इसके, शिवगंगा कंपनी की पांच बसें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इनमें तीन बसें चालू थीं, जबकि दो खराब बसें स्टैंड में खड़ी थीं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पांचों बसें उसकी चपेट में आ गईं। इनमें से तीन बसें मुजफ्फरपुर और पटना रूट पर चलती थीं।

वहीं, दो बसें खराबी के कारण पहले से ही स्टैंड में खड़ी थी। सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। घटना के दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बस मालिकों को सूचना दे दी गई है, और उनके आने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा।

घटना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और आग लगने जैसी किसी भी घटना के दौरान तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित करें। अधिकारियों ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बस स्टैंड में शॉर्ट सर्किट और आग से बचाव के उपाय करने का सुझाव दिया है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोका। इस दौरान उनकी तेजी और समर्पण की प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती, तो नुकसान और बड़ा हो सकता था।