नीतीश कुमार के सीएम पद छोड़ राज्यसभा जाने की चर्चा को हुई तेज

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना : बिहार सरकार में शामिल मंत्री और भाजपा नेता जनक राम ने कहा कि नीतीश कुमार के देश का उपराष्ट्रपति बनना बिहार के लिए गौरव की बात होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के कयासों को नीतीश कुमार और उनकी पार्टी लगातार खारिज कर रही है।

लेकिन NDA के साथी भाजपा के मंत्री ने नितीश के CM पद छोड़ राज्यसभा जाने के कयासों को यह कह कर फिर से हवा दे दी है कि बिहार से प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की तरह नीतीश कुमार भी उपराष्ट्रपति बने, तो पूरे बिहार को ख़ुशी होगी।

बिहार सरकार में शामिल खनन मंत्री और भाजपा नेता जनक राम ने हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में एक सवाल के जबाब में ये भी कहा की नीतीश कुमार के जाने के बाद बिहार को संभालने वाले नेताओ की कमी नहीं है। जनक राम हाजीपुर में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होने पहुंचे थे , जंहा नितीश कुमार के राज्य सभा जाने की चर्चाओं को लेकर सवाल हुआ। एक पत्रकार ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश के बाद बिहार में मुखिया का क्या विकल्प होगा। सवाल के जबाब में जनक राम ने कहा की बिहार में नेतृत्व करने वालो की कभी कमी नहीं रही है।

देश में बिहार ही एक राज्य है जंहा नेताओ की कमी नहीं होती है है , जब जब देश में परिवर्तन हुआ है, बिहार का नेता ही प्लेटफार्म बना है। मुझे ख़ुशी होगी और बिहार के कड़ोरो जनता को भी ख़ुशी होगी कि बिहार के यशस्वी नेता नीतीश कुमार जी जो वर्षो से गरीबो की सेवा करते हुए। देश के प्रथम राष्टपति राजेंद्र बाबू की तरह सौभाग्य प्राप्त होगा तो पुरे बिहार के लिए ख़ुशी की बात होगी।

यह भी पढ़े..