सफाई अभियान के तहत जिला परिषद सदस्यों में किया गया डस्टबिन का वितरण

बिहार सासाराम

एसडीओ मनोज कुमार, सीओ सुमन कुमार, वीडियो देवेंद्र पासवान, लोहिया स्वच्छता समन्यवयक आलोक आनंद, मुखिया सुनीता देवी, मुखिया दयानंद से बबलू जिला परिषद सदस्य मेलु मिश्रा ने डस्टबिन किया वितरण

सासाराम, अरविंद कुमार सिंह। लोहिया स्वच्छता मिशन ग्रामीण के तहत नोखा प्रखंड के सोतवा पंचायत के सोतवा गांव में विधिवत डस्टबिन वितरण के साथ सफाई अभियान शुरुआत कर दी गई। नगर परिषद के तर्ज पर गांव में भी स्वच्छता अभियान देखने को मिलेगा। पंचायत के सभी वार्डों में सफाई कर्मी सफाई करेंगे और घर-घर कूड़ा उठाओ किया जाएगा। सफाई कर्मी कूड़ा घर घर जाकर ले लेंगे। इसमें नीला और हरा दो डस्टबिन ग्रामीणों को वितरण की गई। इसकी विधिवत शुरुआत गांव में कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करते हुए किया गया।

इस मौके पर एसडीओ मनोज कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग गांव को स्वच्छ रखने के लिए सफाई कर्मियों की मदद करें। आपका सहयोग से ही गांव आदर्श गांव बनाएगा। पंचायत के सभी घरों में दो-दो डस्टबिन दी जाएगी। नगर पंचायत के तर्ज पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। बस आप लोग मदद करें तो यह पंचायत आदर्श पंचायत बन जाएगा।

कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रखण्ड समन्यवयक आलोक आनंद, सीओ, सुमन कुमार, वीडियो देवेंद्र पासवान, जिला परिषद सदस्य मेलु मिश्रा, मुखिया दयानंद सिंह, बबलू कुमार, सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सुनीता कुमारी ने की। जिला समन्यवयक अखिलेश्वर पांडे ने लोगो को बताया कि किसी के घर मे शौचालय नही बना होगा तो वे लोग आवेदन करें उनको शौचालय बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। मौके पर राजीव कुमार, संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।