जिला पदाधिकारी जल्द करेंगे जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण, संबंधित पदाधिकारी रहेंगे को उपस्थित रहने के दिए निर्देश

बिहार सासाराम


Sasaram, Arvind Kumar Singh: जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा को पुराने जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, नगर आयुक्त, नगर निगम, सासाराम एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में निम्नलिखित निर्देश दिये गये:-

1.एसपी जैन कॉलेज जाने वाली मोड़ पर से कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते पर गाड़ियों की संख्या को देखते हुए रास्ते के चौड़ीकरण का निदेश दिया गया। साथ ही एसपी जैन कॉलेज मोड़ पर जंक्शन ईप्रूवमेंट का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

2.निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि पथ में अवस्थित रोड डिवाईडर की ऊँचाई अपेक्षाकृत कम पाई गई तथा कुछ जगहों पर दो डिवाईडर के बीच ज्यादा खाली स्थान देखा गया। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, कोचस द्वारा बताया गया कि उन खाली जगहो में जल्द ही डिवाईडर लगा दिया जायेगा कि रोड डिवाईडर की उँचाई को बढ़ाया जाय तथा उसके आस-पास की मिट्टी को साफ करवा लिया जाय।

3.सड़क के किनारे बने साईड डेªन पर कुछ जगहो पर अतिक्रमण तथा अनाधिकृत कब्जा देखा गया। निर्देश दिया गया कि साईड ड्रेन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कार्रवाई की जाय।

4.स्ट्रीट लाईट के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, कोचस द्वारा बताया गया कि कुल-240 लाईट लगाया जाना है। निदेष दिया गया कि इस कार्य को दीपावली से पहले पूर्ण कर लिया जाय।

5.पोस्ट ऑफिस चौराहे पर दोनो तरफ तथा करगहर मोड़ पर सड़क के अंतिम छोर तक यथा संभव सड़क के चैड़ीकरण का निर्देश दिया गया।

6.एसपी जैन कॉलेज मोड़ से बेदा नहर तक सड़क का कार्य वर्तमान माह के 30 तारीख तक पूर्ण कर देने का निर्देश दिया गया ।

7.दिनांक-21.10.2022 को पुनः पुराने जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य के निरीक्षण का निर्णय लिया तथा निदेष दिया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी दिए गये निर्देश के अनुपालन के साथ उक्त निरीक्षण में ससमय उपस्थित रहेंगे।