जिला प्रशासन का मंडल कारा में छापा, पुलिस रही मुस्तैद

बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित मंडल कारा में बुधवार की सुबह प्रशासन ने घंटों तक छापामारी किया। प्रशासनिक छापामारी का मुख्य कारण जिला में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को कम करना रहा। हालाकि छापामारी में प्रशासन को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। मण्डल कारा में छापामारी से सजायाप्ता व विचाराधीन कैदियों में अफरा तफरी की स्थिति रही।

उल्लेखनीय कि बिहार की सभी जेलों में बुधवार को औचक प्रशासनिक छापामारी की गयी। उपर्युक्त छापामारी से बंदियों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। जिला के बेतिया स्थित मंडल कारा में डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस छापामारी के क्रम में मण्डल कारा के प्रत्येक बंदियों के सामानों की जांच की गयी। जेल परिसर में स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर अन्य सामग्रियों की सूक्ष्म जांच की गई।

यह छापामारी गृह विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने किया। प्रशासनिक छापामारी उस वक़्त हुई, जब मण्डल कारा के अधिकांश बंदी नींद के आगोश में रहे। गौरतलब है कि सुबह 6 बजे सदलबल के डीएम कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा मंडल कारा पहुंचे। हालाकि छापामारी में प्रशासन को आपत्तिजनक कोई सामान नहीं मिला है। छापामारी में नगर थाना, कालीबाग ओपी, मुफस्सिल, मनुआपुल ओपी, बानुछापर ओपी थाना की पुलिस बल मौजदू रहे।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि सभी वार्ड की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ कैदियों को चिह्नित किया गया है। जिनको दूसरी जेल में जल्द भेजा जाएगा। प्रातः काल 6 बजे से बेतिया एसपी और डीएम के नेतृत्व में छापामारी चल रही है। छापामारी में एक दर्जनाधिक थाना की पुलिस मंडल कारा में मौजूद रही। डीडीसी, एसडीएम, एसडीपीओ सदर व कई पदाधिकारी छापामारी में शामिल रहें।

यह भी पढ़ें…