मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बसंत पंचमी पर्व के शुभ अवसर पर जिले भर में विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए सरस्वती पूजा का शान्ति पूर्ण माहौल में सुनिश्चित करें।
साथ ही लाइसेंस निर्गत की शर्तों को गंभीरता से पालन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। प्रतिमा स्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें। मूर्ति विसर्जन 6 फरवरी (रविवार) को दिन में ही हर हाल में करना सुनिश्चित करें। विसर्जन में व्यक्तियों की संख्या 10 से ज्यादा नहीं रहेगी।
प्रतिमा को वाहन के माध्यम से विसर्जन किया जाए। मूर्ति विसर्जन पैदल यात्रा के द्वारा नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाए। मूर्ति विसर्जन का मार्ग का सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित करें। अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित की जाए। डीजे के मालिकों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करें कि वे किसी भी हालत में पूजा के अवसर पर डीजे नहीं बजाएंगे।
असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए 107 की कार्रवाई शीघ्र करें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हमेशा अलर्ट मोड में रहें और पूरी तरह से सजग रहें।आज जिले भर में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति का आंकलन करने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी को अविलंब फसल क्षति का रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे।
भूमि विवाद समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद सुनवाई का रिपोर्ट राजस्व विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें। कहा कि पंचायत चुनाव के परिवाद मामले की जांच करते हुए संबंधित पदाधिकारी रिपोर्ट दें।उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी से मृत व्यक्ति का अभिलेख 2 दिनों के अंदर भेजना सुनिश्चित करें । किसी प्रकार का आवेदन लंबित न रखें।
वहीं जिले भर में इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।धान अधिप्राप्ति कार्य प्रगति से संबंधित उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना निर्माण , कब्रिस्तान की घेराबंदी ,मंदिर चहारदीवारी का प्रस्ताव अविलंब भेजने के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे।
यह भी पढ़े…