मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। जिलाधिकारी प्रणव कुमार नै आज एइएस की जागरूकता हेतु 25 वाहनों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त 25 वाहन जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अगले चार महीने तक *एइएस* से संबंधित जागरूकता अभियान चलाएंगे।
मौके पर उपस्थित जिला अधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि एईएस/ चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए एईएस/ चमकी बुखार पर नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस क्रम में 270 पंचायतों को 270 पदाधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है जहां प्रत्येक शनिवार को पदाधिकारी संबंधित पंचायतों में विजिट करते हुए एईएस/चमकी बुखार को लेकर लोगों के बीच व्यापक जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर डॉक्टर सतीश कुमार ,डॉ एके पांडे, डीपीएम भगवान प्रसाद वर्मा एवं केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…