अनियमितता की शिकायत पर रक्सौल के मुख्य सड़क के निर्माण कार्य पर डीएम ने लगाया रोक

बिहार

जांच टीम गठित कर दिया आवश्यक कार्रवाई का निर्देश

रक्सौल/प्रतिनिधि। काफी दिनों से बन रहे रक्सौल मुख्य सड़क के निर्माण कार्य पर तत्काल जिलाधिकारी ने रोक लगाने का आदेश जारी कर एसडीएम आरती के नेतृत्व में एक 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठन किया है। इस संबंध में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गत 03 फरवरी को सूचित किया है कि मुख्य सड़क निर्माण के क्रम में विभाग और ठेकेदार ने घोर लापरवाही और अनियमितता बरती है।

रक्सौल के व्यापारी और उपभोक्ता वर्ग को छठ पूजा एवं दीपावली में काफी परेशानी हुई। कतिपय शिकायतें यह भी मिल रही है कि मरीजों व गर्भवती महिलाओं को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है। सड़क ठीक नही होने के कारण दुर्घटना में भी वृद्धि हुई है। बिना एक तरफ के सड़क को पूरा किये ठेकेदार और विभाग द्वारा दूसरी तरफ से गहरा करने का काम चालू कर दिया गया है, जिससे विधि- व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो रही है। अब इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसडीएम व एसडीपीओ को तत्काल निर्माण कार्य को स्थगित कराने का निर्देश दिया है।

साथ ही एसडीएम की अध्यक्षता में गठित टीम से जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहा है। कहा है कि सड़क की गुणवत्ता जांच के साथ निर्माण कार्य में अगर अनियमितता पाई गई हो तो संबंधित एजेंसी व पथ प्रमंडल मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव समर्पित करें। जांच कमिटी में एसडीएम के अतिरिक्त एसडीपीओ, एलआरडीसी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल, रक्सौल व व्यापारिक प्रतिनिधि के रूप में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शामिल हैं।

यह भी पढ़े…