कहा- अप्रत्याशित वर्षा की स्थिति में जल निकासी इमेरजेंसी क्यूआरटी टीम को तैयार रखें
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में आसन्न बरसात के मौसम के दृष्टिगत सुदृढ़ जल निकासी की व्यवस्था को नाला उड़ाही एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने के विशेष अभियान की मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण प्रसाद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरवासियों को बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से नहीं जूझना पड़े, इसके लिए नगर निगम की नाला उड़ाही एवं अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई प्रशंसनीय है। उन्होंने निदेश दिया कि नाला उड़ाही एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने का कार्य सतत चलना चाहिए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि नगर निगम के संसाधनों को क्रियाशील रखें। किसी संसाधन में तकनीकी गड़बड़ी है तो उसे तुरंत ठीक कराएं।
उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित वर्षा की स्थिति में जलजमाव से निपटने के लिए इमेरजेंसी क्यूआरटी टीम का गठन कर सतर्क रखें। प्रशासन को आशंका है कि अतिवृष्टि से बेतिया मुख्य शहर में जल जमाव एवं नीचले क्षेत्र में जल भराव हो सकता है।नगर निगम आयुक्त ने बताया कि निदेशानुसार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 500-500 मीटर की दूरी पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों को नाला उड़ाही एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने के कार्य की समीक्षा एवं अनुश्रवण करने को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो नियमित रुप से समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मीना बाजार के नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई कराने एवं जल निकासी में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है। जिला पदाधिकारी ने एसडीएम, बेतिया सदर को निदेश दिया है कि मीना बाजार अवस्थित नालों की समुचित उड़ाही एवं नालों पर अवैध कब्जा हटाने का कार्य सुचारू ढंग से कराने को मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिलास्तरीय पदाधिकारियों से फीडबैक भी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें…
वरीय उप समाहर्ता सुभाषिणी प्रसाद, राजकुमार सिन्हा, मनीष कुमार, सुजीत बरनवाल ने जलनिकासी के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। पदाधिकारियों ने बताया कि उड़ाही किये गये नालों में लोग पुनः कचरा डालने लगे हैं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही खेदजनक स्थिति है। लोग नालों में कचरा नहीं डाले, शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुगम जल निकासी लायक बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।