डीएम ने कहा गर्मी में किसी को पेयजल की संकट नही होगी

बिहार सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। जिले में कही पर भी पेयजल की समस्या नहीं होगी इसको लेकर के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने चलंत चापाकाल मरमत्ती दल को प्रशासन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। आगामी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत तथा गर्मी के मौसम में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में भूजल स्तर के गिरने के दृष्टिगत जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती इलाकों के लिए इन चलंत मरम्मती रथों को रवाना किया गया है।

समाहरणालय परिसर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से पूरे जिले में आसन्न गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी चापाकलों की मरम्मती हेतु कुल 10 टीमों को जिले के विभिन्न अवर प्रमंडल और प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक, रोहतास ,आशीष भारती, डीडीसी, रोहतास ,शेखर आनंद ,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी शमी अख्तर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर सभी 10 रथों को रवाना किया गया।

कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए संबंधित जूनियर इंजीनियर और मैकेनिक के दूरभाष नंबर भी जारी किये गए हैं। जनप्रतिनिधि एवं आमजन उनसे संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक जिले के सभी प्रखंडों के सुदूरवर्ती इलाकों में तथा पहाड़ी इलाकों में सभी चापाकलों की मरम्मती का कार्य पूर्ण नहीं कर लिया जाता है।

यह भी पढ़ें…