यूनाइटेड नेशन के चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. पोन्नालुरु आदिलक्ष्मी करेंगी 360 रिसर्च फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला का संगठन 360 रिसर्च फाउंडेशन यूनाइटेड नेशन के शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक व पर्यावरण विषयक चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होगा। लंदन में आयोजित होने वाले उपर्युक्त सम्मेलन में 360 रिसर्च फाउंडेशन के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पोन्नालुरु आदिलक्ष्मी शामिल होंगी।

संयुक्त राष्ट्र संघ की कॉन्फ्रेंस साइंटिफिक वर्किंग कमिटी ने शिक्षा, पर्यावरण सामाजिक-आर्थिक स्थिरता पर चार दिवसीय (21-24 जून 22) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 360 रिसर्च फाउंडेशन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पोन्नालुरु आदिलक्ष्मी को अनुमोदित किया है।

360 रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष सुधांशु कुमार शेखर के अनुसार 2015 में केवल चार किशोरों के साथ वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ किया। विगत लगभग 7 वर्ष में टीम 360 रिसर्च फाउंडेशन के एक सदस्य को संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिल रहा है।

यह पूरी टीम के लिए गर्व की बात है। फाउंडेशन की टीम के प्रत्येक सदस्य के परिश्रम का परिणाम है कि हम युएन तक पहुँचे है। इसका श्रेय 360 रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति, सदस्य, पदाधिकारी, अभिभावक और शिक्षकों को है।

यह भी पढ़ें…