जमीन विवाद को लेकर दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार

पूर्णिया/ राजेश कुमार झा: कल रात अपराधियों ने दवा दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया। मरंगा थाना क्षेत्र के सत्संग विहार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दवा दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दवा दुकानदार का नाम मोहन दास बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियो ने एक के बाद एक तीन गोली दवा दुकानदार को मारी।परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।

वहीं युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक मोहन दास के घर में चीख पुकार मच गई। मृतक के पिता सोबिया दास ने बताया कि मरंगा स्थित सत्संग बिहार चौक पर उनकी दवा दुकान है। जिस वक्त अपराधियों ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया। उनका बेटा मोहन दास दवा दुकान में था। दवा दुकान के भीतर से एक के बाद एक 3 राउंड गोली चलने की आवाज से आसपास में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अविलंब दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन ने जुट गए। पुलिस ने घटना स्थल से कुछ खोखे भी बरामद किए हैं। बताया जाता है कि घटना को दो बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम तक पहुंचाया।

एक के बाद एक तीन राउंड गोलियां दवा दुकानदार पर दागी गई.इनमें से एक गोली मृतक के चेहरे पर तो दूसरा युवक के कनपटी पर लगी। वहीं तीसरी गोली युवक के माथे के पिछले हिस्से में मारी गई। वहीं इस खूनी वारदात के ठीक बाद आनन-फानन में युवक को पूर्णियां मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस बाबत मौके पर मौजूद डीएसपी सुरेन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि गोलीकांड की सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। आखिर किस वजह से युवक को गोली मारी गई। पुलिस इस दिशा में अनुसंधान कर रही है। मौके से खोखा बरामद किया गया है.वहीं बदमाशों के धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है.फिलहाल परिजन अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।

यह भी पढ़े –