शराबीयों व हुड़दंगियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा : एसडीओ

बिहार

-एसडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक
केसरिया/अशरफ।
आगामी होली एवं सब-ए-बारात त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर केसरिया थाना परिसर में चकिया अनुमंडल पदाधिकारी शंभू शरण पाण्डेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से होली को शांति पूर्वक मनाने की अपील की। कहा कि शराबियों एवं हुड़दंगियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा। संबोधित करते हुए एसडीओ शरण ने कहा कि 17 एवं 18 मार्च को होली का पर्व के साथ साथ सब-ए-बरात का त्योहार भी मनाया जाना है।

ऐसे में इस पर्व और आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए रंग गुलाल के महापर्व होली एवं सब-ए-बारात को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। साथ ही उन्होंने त्योहार में आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की। वहीं बैठक के उपरांत प्रशासन, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों के साथ रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया और एक दूसरे को बधाई दिए। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि होली में हुड़दंग करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

मौके पर बीडीओ आभा कुमारी, सीआई पूजा विश्वास, एसआई किशोर कुमार राय, अभय कुमार यादव, विरसा उड़ांव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अभय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया उदय नारायण शर्मा, मून्ना खां, विरेन्द्र कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो0 हातिम खां,पंसस डॉ0 बीके राय, फिरोज अंसारी, नितेश चंद्रवंशी, कुमोद कुमार, दूष्यंत कुमार राजू,अरुन कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव, चन्द्रशेखर सिंह,भोला पासवान, दिलीप यादव, संजय जयसवाल, विनोद कुमार गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…