नवादा, बीपी प्रतिनिधि। नवादा बिहार में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ताजा मामले में डीजे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के पचम्बा बेलदरिया गांव में शादी के चंद घंटा पहले पूर्व प्रमुख के परिवार ने दुल्हन और उसकी बहन को पीट दिया। बीच बचाव करने उतरे चाचा को भी दबंगों ने अपना शिकार बना लिया। घटना के कारण घायल हुई दुल्हन मंडप की जगह अस्पताल पहुंच गई है।
घायल दुल्हन के चाचा गणेश चौहान ने बताया कि गांव के पूर्व प्रमुख के परिजन उमेश चौहान, रामबालक चौहान, कमलेश चौहान, कुलदीप चौहान सहित अन्य लोग हमारे घर पर आए और कहने लगे कि शादी है डीजे बजवाओ। इस पर हमने कहा दो कट्ठा जमीन बेचकर हम किसी तरह बेटी का विवाह कर रहे हैं। हमारी औकात डीजे बजवाने की नहीं है। उसी दौरान डीजे का ट्रॉली लेकर दबंग हमारे घर पहुंच गए और पैसे मांगना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ गया देखते ही देखते पूर्व प्रधान के परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने दुल्हन के सारे सामान को भी तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि राधे चौहान की बेटी संगीता कुमारी की विवाह नरेश चौहान के बेटे बसंत चौहान से होनी हैं। कौवाबारी मेसकौर थाना क्षेत्र से बारात लेकर गांव आ रहे थे। लेकिन अचानक रास्ते में समधी को यहां हुई घटना की जानकारी मिल गई। वह सीधा डर से बारात के साथ लौट गए।
इधर जिसके बाद गणेश ने दुल्हन संगीता कुमारी और उसकी बहन साहिला कुमारी, राजू चौहान और वजीर चौहान को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया हैं। गणेश के मुताबिक सभी लोगों के हाथ टूट गए हैं। शादी नहीं होने के कारण दुल्हन पूरी तरह सदमे में है। और किसी से कोई बातचीत भी नहीं कर रही है। हालांकि इस मामले पर सिरदला थाना प्रभारी ने कहा है कि सूचना के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें…