नगर परिषद की अदूरदर्शिता से सड़क पर जल जमाव से आमजन परेशान

बिहार बेतिया

बेतिया, बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के व्यस्ततम महत्वपूर्ण मार्ग में एक है, छावनी से अस्पताल जाने वाली सड़क महत्वपूर्ण सड़क है। ज्ञात हो कि यह रास्ता छावनी से निकलकर महावीर चौक, गैस लाल चौक, नया बाजार चौक, द्वारदेवी चौक, इलम राम चौक, कोतवाली चौक होते हुए, हॉस्पिटल को जाता है। इस रास्ते का इस्तेमाल एंबुलेंस आने जाने के लिए भी होता है।

लेकिन नया बाजार से आगे शांति माता मंदिर के पास नाली और बगल के रोड के ऊंचा हो जाने से यहां सालों भर जलजमाव की समस्या बनीं रहती है। कभी बरसात का पानी लग जाता है तो कभी नाला का पानी जिससे इधर से होकर गुजरने वाली गाड़ियां, पैदल चलने वाले लोगों सहित स्कूली छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए कोई आगे आने के लिए तैयार नहीं है। बड़े रसूख रखने वाले जनप्रतिनिधि भी अनेकों बार इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन समस्या का समाधान तो दुर यह लोग इस दिशा में सोचना भी मुनासिब नहीं समझते हैं।

स्थानीय सोना चांदी व्यवसाई विनोद सोनी, दीपक सोनी, बड़ा बाबू, राहुल कुमार इत्यादि स्थानीय लोगों का कहना है इस समस्या से हम बरसों से जूझ रहे हैं कई बार हम लोगों ने इसके लिए आवाज भी उठाई है। इस समस्या के समाधान के लिए वार्ड पार्षद से भी हम लोगों ने गुहार लगाई लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।