डुमराव : मतदाता परिचय पत्र को स्वयं के आधार लिंक से जोड़ना जरूरी

बक्सर बिहार

आधार प्रमाणिकरण 30 फीसद से कम पाए जाने पर बीएलओ के खिलाफ होगी कारवाई, एसडीओ ने कल संबधित मातहतों की बुलाई बैठक

बक्सर, विक्रांत। निर्वाचन आयोग के गाईड लाईन पर आधार कार्ड के साथ मतदाता आईकार्ड को जोड़ने का काम अभियान के तहत चल रहा है। इस काम में डुमराव व ब्रम्हपुर विधान सभा क्षेत्र के तमाम बीएलओं सहित विकास मित्र एवं टोला सेवक अभियान पूर्वक जुड़े हुए है। सभी मतदाता परिचय पत्र धारको को आधार कार्ड लिंक से जुड़ना जरूरी है। उक्त जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज संग अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को स्थानीय मिडीया कर्मियों से बात चीत करते हुए दी है।

अनुमंडलाधिकारी ने सामान्य तौर पर डुमराव व ब्रम्हपुर विधान सभा के तमाम मतदाताओं से परिचय पत्र का आधार से लिंक कराने को अपील की है। मतदाता स्वयं भी आधार प्रमाणिकरण निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्प लाईन एप्प पर घर बैठे कर सकते है। उन्होनें कहा कि अवैध प्रमाण पत्र के आधार पर दो जगह का मतदाता परिचय पत्र बनवाने वाले को नहीं बख्शा जाएगा।

अनुमंडलाधिकारी ने 30 फीसद से कम आधार प्रमाणिकरण पाए जाने पर संबधित बीएलओ के खिलाफ कारवाई किए जाने की चेतावनी दी है। मतदाता परिचय पत्र का आधार प्रमाणिकरण कार्य की समीक्षा को लेकर बीएलओ सहित इस अभियान में जुड़े तमाम कर्मियों की शनिवार को बैठक बुलाई की गई है। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि डुमरांव विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 26 हजार 596 है।

जिसमें अब तक 27 फीसद मतदाताओं के परिचय पत्र का आधार प्रमाणिकरण बीएलओ के माध्यम से किया जा चुका है। ब्रम्हपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 51 हजार 821 है। जिसमें अब तक 25 फीसद मतदाता परिचय पत्र का आधार प्रमाणिकरण बीएलओ के माध्यम से हो चुका है।