डुमराव : नगर परिषद की नए मतदाता सूचि के प्रारूप का हुआ प्रकाशन

बक्सर बिहार

कुल 35 वार्डो वालेे व करीब 90 हजार जनसंख्या वाले डुमरांव नप में मतदाताओं की करीब 70 हजार हो गई।

बक्सर, विक्रांत। विस्तारित डुमराव नगर परिषद के तैयार नए मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन अनुमंडलाधिकारी द्वारा शुक्रवार को किया गया। अवलोकन के लिए मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूचि प्रारूप में सुधार को लेकर नागरिकों द्वारा आपति करने की तिथि 5 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक निर्धारित है। वही निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त आपति के निष्पादन की तिथि 13 अगस्त से लेकर 25 अगस्त निर्धारित की गई है।

अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुमार पंकज नें नगर परिषद के तैयार नए मतदाता सूचि के प्रारूप प्रकाशित किए जाने की पुष्टि की है मतदाता सूचि के प्रकाशित प्रारूप के अनुसार कुल 35 वार्डो को अपने दामन में समेटे व जनगणना बर्ष 2011 के आधार पर करीब 90 हजार जनसंख्या वाले डुमराव नप में मतदाताओं की संख्या करीब 70 हजार हो गई। सूचि के अनुसार मतदाताओं की संख्या में महिलाओं की संख्या 32 हजार 899 एवं पुरूषों की संख्या 37 हजार 104 है।

सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या वार्ड संख्या 22 में 3405 वार्ड संख्या 31 में 3150, वार्ड संख्या 25 में 3053 वार्ड संख्या चार में 2952, वार्ड संख्या नव में 2855 एवं वार्ड संख्या 26 में मतदाताओं की संख्या 2636 एवं सबसे कम मतदाताओं की संख्या वार्ड संख्या 12 में 745, वार्ड संख्या सात में 1019, वार्ड संख्या 1 में 916 एवं वार्ड संख्या 20 में 919 है।