बक्सर, विक्रांत। रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के तहत रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत डुमराव के डीएस कोठी स्टेशन रोड से लेकर महाराजा कोठी के बीच शिक्षाविदों ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही वृक्षों की रक्षा करने हेतु आम नागरिकों से अपील की.
लोगों को वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितनी उपयोगी हैं इसके बारे में भी बताया गया.साथ ही अनुरोध किया गया की अति आवश्यक होने पर ही वृक्षों की कटाई की जाए . हरे वृक्षों को ना काटा जाए क्योंकि वृक्ष केवल फल ही नहीं देते छाया ऑक्सीजन फूल एवं पक्षियों के रहने का स्थान भी देते हैं .जिस प्रकार भाई बहन रक्षाबंधन के सूत्र के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि हम हमेशा एक दूसरे की रक्षा व उज्जवल भविष्य की कामना करते रहेंगे.इसी प्रकार इन वृक्षों की रक्षा एवं इनके दीर्घायु जीवन के लिए हम सभी कल्पना करते है.
नागरिकों से की अपील करते हैं की अपने जीवन में वृक्षों के महत्व को समझते हुए उन्हें अंधाधुन काटने से बचें क्योंकि वृक्ष जीवन से लेकर मृत्यु तक हमारे प्रत्येक कार्य में सहयोगी होते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित प्रथम बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस को डुमराव में शिक्षकों द्वारा मनाया गया.
इस कार्यक्रम में ज्ञान विज्ञान समिति बक्सर की शिक्षिका अनिता यादव शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि के आलावे विजय लाल शर्मा ,नसीम अंसारी, विनम्रता देवी एवं जुबेर आदि सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया और संकल्प लिया कि हम अपने पूरे जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्षों को संरक्षित करेंगे.