डुमरांवः उत्सवी माहौल के बीच सन् 42 के अमर शहीदों की याद में राजकीय समारोह आयोजित

बक्सर बिहार

डीएम अमन समीर नें अमर शहीदों की गाथा से सबक लेने व अधिकार के साथ कर्तव्य का कराया बोध।
-विधायक व अधिनस्थो संग डीएम नें अमर शहीदों की प्रतिमा के समक्ष गार्ड आफ ऑनर के साथ माल्र्यापण कर किया नमन्

बक्सर, विक्रांत। उत्सवी माहौल में 16 अगस्त, सन् 42 के अमर शहीदो की स्मृति में अनुमंडल प्रशासन के बैनर तले राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्थानीय नगर स्थित शहीद पार्क में आयोजित समारोह के दरम्यान एएसपी (आईपीएस) श्रीराज व विधायक डा.अजीत कुमार सिंह संग जिलाधिकारी अमन समीर नेतृत्व में एसडीओ कुमार पंकज, डीसीएलआर गिरीजेश कुूमार, लोशिनि पदा.धनजंय त्रिपाठी, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ सुनिल कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम के आलावे स्थानीय नागरिको ने अमर शहीदों की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर नमन् किया। डीएम द्वारा समारोह में उपस्थित अमर शहीदों के परिजन को अंगबस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

राजकीय समारोह को डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि वतन की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने अमर शहीदो की गाथा से सबक लेने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल गुजर जानें के बाद भी समाज के अधिकांश लोग मानसिक रूप से गुलाम है। उन्होनें भारतीय संविधान का उल्लेख करते हुए कहा कि संविधान द्वारा प्रदत अधिकार की दुहाई सभी देते है। पर उनके बीच कर्तव्य के बोध का अभाव पाया जाता है। डीएम नें अपने संबोधन के दरम्यान सामान्य लोगों से क्षमता के अनुसार बेहतर समाज के निर्माण को सामाजिक चेतना पैदा करने को क्षमता अनुसार योगदान देनें की अपील की।

विधायक डा.सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले डुमरांव के वीर सपूतों पर उन्हें गर्व है। उन्होनें कहा कि देश की आजादी के लिए शहादत देनें वाले वीर सपूतों ने समता मूलक व समरस समाज के निर्माण का सपना देखा था। पर आज ठीक उसके विपरीत नजर आता है। उन्होनें कहा कि अमर शहीदों के सपने को साकार करने के लिए हर नागरिक को आगे आने की जरूरत है। एएसपी (आईपीएस) श्रीराज ने कहा कि वतन की आजादी के लिए न्योछावर होने वाले वीर सपूतों के शहादत से सबक लेने की जरूरत है। देश की आजादी काल के दरम्यान अन्य कई देश भी आजाद हुए थे। आगत अतिथियों का स्वागत एसडीओ कुमार पंकज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया।

इसके पहले डीएम शहीद स्मारक समिति के संयोजक संजय चंद्रबंशी के नेतृत्व में प्रवक्ता गोपाल जी गुप्ता सहित अन्य सदस्यों द्वारा क्रमशः विधायक,डीएम,एएसपी, एसडीओ, डीसीएलआर, लोशिनि पदा., बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष के आलावे शहीदों के परिजन को सम्मानित किया गया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत अधिनस्थों संग डीएम द्वारा अमर शहीदो में कपिलमुनि, रामदास सोनार, गोपाल जी एवं रामदास लोहार की प्रतिमा के समक्ष सशस्त्र जवानों के माध्यम से गार्ड आफ ऑनर प्रदान व श्रद्धासुमन अर्पण कार्यक्रम से हुई। वहीं डीएम संग मौजूद तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने अमर शहीदो की स्मृति में निर्मित शहीद स्तूप के समक्ष भी फूल माला चढ़ाकर अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।