जिलाधिकारी अमन समीर नें अवर निबंधन कार्यालय का शुभारंभ जल्द करने को जिला अवर निबंधक अजय कुमार को दिया निर्देश
Buxar, Vikrant : खुशखबरी। डुमरांव अनुमंडल के नागरिको की चिर-परिचित मांग अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने की जल्द पूरी होगी। अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर की मौजूदगी में अधिकारियों की तीन सदस्यीय दल में जिला अवर निबंधक पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार एवं अंचल राजस्व पदाधिकारी अंकिता कुमारी द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के पास मौजूद सामुदायिक भवन को चिह्ति किया गया। मौंके पर जिलाधिकारी नें जनप्रतिनिधि सामुदायिक भवन में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी और जिला अवर निबंधक पदाधिकारी को अवर निबंधन कार्यालय का शुभारंभ जल्द करने की कड़ी में तैयारियां शुरू करने को निर्देशित किया। इसके पूर्व डीएम अमन समीर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम द्वारा नया भोजपुर गांव में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन, ई-किसान भवन, पुराना अनुमंडल कार्यालय भवन, समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया।
तीनों भवनों के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय के ठीक सटे मौजूद जनप्रतिनिधि सामुदायिक भवन को अवर निबंधन कार्यालय के रूप में तब्दील करने के लिए चिह्ति किया गया। इधर, जिला अवर निबंधक पदाधिकारी ने बताया कि डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने के लिए उत्पाद एवं निबंधन विभाग पटना के संयुक्त सचिव विनय कुमार के हस्ताक्षर से गत 12 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई है। जिलाधिकारी द्वारा डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने के लिए भवन व उचित स्थान चिह्ति किए जाने के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी। उन्होनें बताया कि विभाग का कार्य आन लाईन होने के चलते नेट सेवा दुरूस्त रहने एवं नागरिको के आवागमन व अन्य कई सुविधाओं आदि कई बिंदुओ को ध्यान मेे रखते हुए नवसृजित कार्यालय के लिए भवन व स्थान चिह्ति किया गया है।
उन्होनें बताया कि अवर निबंधन कार्यालय डुमरांव के लिए विभाग द्वारा जल्द ही पदाधिकारी की पदस्थापन सरकार द्वारा किए जाने की संभावना है। वहीं डुमरांव प्रखंड के विकास पदाधिकारी संतोष कुमार नें अवर निबंधन कार्यालय के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर मेें मौजूद सामुदायिक भवन को चिन्ह्ति किया गया है।इस संर्दभ में जिलाधिकारी द्वारा जिला अवर निबंधक को कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए है।
बता दें,डुमरांव के विधायक डा.अजीत कुमार सिंह द्वारा विधान सभा के सदन में निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर सवाल खड़ा किया गया था। विधायक डा.सिंह ने दोबारा संबधित विभाग के मंत्री सुनिल कुमार को अवर निबंधन कार्यालय जल्द शुरू करने को लेकर स्मार पत्र सौंपा था। इसी बीच डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को चिह्ति सामुदायिक भवन पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति व स्वीकृति प्रदान किए जाने की खबर से नागरिकांे के बीच हर्ष की लहर दौड़ गई है।