डुमरांव : संत जाॅन सेकेंडरी स्कूल के इंटर की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

बक्सर बिहार

इंटर व दशम का परीक्षा परिणाम आनें के बाद से सीबीएसई से मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूलो में जश्न का माहौल

बक्सर, विक्रांत। सीबीएसई द्वारा संचालित दशम् एवं इंटर का परीक्षा परिणाम आने के बाद से स्थानीय विभिन्न प्राईवेट व सरकारी विद्यालयों के सफल परीक्षार्थियों में जश्न का माहौल कायम हो गया है। स्थानीय प्राईवेट स्कूलो के प्रांगण में स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा परीक्षा में सफल छात्र- छात्राओं को साधुवाद देते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना को समारोह आयोजित करने का सिल सिला जारी है। सफल परीक्षार्थियों को शिक्षक व शिक्षिकाएं उन्हें मिठाई खिलाने से नहीं चूक रही है। इसकी वानगी शनिवार को डुमरांव के चर्चित प्राईवेट संत जाॅन सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दिखी।

स्कूल प्रांगण में इंटर की परीक्षा में बेहतर अंको से उर्तीण छात्र छात्राओं को हर्ष के आलम में स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सफल परीक्षार्थियों में आदित्या बाला 94 प्रतिशत, अदिति कुमारी 93 प्रतिशत, कहकशां 90 प्रतिशत, अमृतेश माधव 89 प्रतिशत एवं नेहाल सर्राफ नें 88 फीसद अंक पाकर सफलता पाई है।

इस हर्ष दायक मौंके पर पर स्कूल के निदेशक डा.रमेश सिंह, निशा सिंह, स्कूल के उप प्राचार्य अनीस अख्तर के आलावे शिक्षिका साक्षी कुमारी, मिस संजू, अरूण कुमार श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा के आलावे स्कूल परिवार के अभिजीत कुमार उर्फ संतोष कुमार एवं अमरेन्द्र पांडेय आदि नें प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक डा.रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है।